Saturday 30 December 2017

नीम का पेड़...













नीम का पेड़
मूक-मौन खड़ा है
दशकों से
लड़ता रहा है
तपिश से
छांव के लिए
निःशब्द
सवाल करता है
इंसान से
जाति-धर्म का
विधान क्या है?
इंसानियत का
संविधान क्या है?
लोग आते हैं
सुस्ताते हैं,
चले जाते हैं
दशकों से
क्रम जारी है
जवाब के
इंतजार में
यू्ं ही खड़ा है
नीम का पेड़

No comments:

Post a Comment

जल-जंगल-जमीन

जल जंगल जमीन ने कब कहा नदियों में बहेगी खून की धार जल जंगल जमीन ने कब कहा हरियाली पहनेगी खूनी हार जंगल से ...